HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने संभाला चार्ज, कही ये बात

लालकुआं : पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने संभाला चार्ज, कही ये बात

लालकुआं। पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने लालकुआं सीओ आफिस का चार्ज संभालते ही कार्य करना प्रारंभ कर दिया है, सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि पूर्व में उनका ट्रांसफर में हल्द्वानी में किया गया था जिसके बाद आज लालकुआं में उनकी तैनाती की गई।

उन्होंने कहा कि वे लालकुआं में तेज गति से अपराधियों पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे और अपराध का खात्मा करेंगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है और क्षेत्र में अपराधिक मामलों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे।

उन्होंने कहा कि महिला अपराधों पर फोकस किया जाएगा तथा शहर कि यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है जैसे ही उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार ही कार्य किया जाएगा। बताते चलें कि पूर्व में भी शांतनु पाराशर लालकुआं में पुलिस क्षेत्राधिकारी पर रहे चुके उनके कार्यकाल में कई अपराधिक मामलों का खुलासा किया गया है। इस मौके पर कोतवाल संजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरीशपुरी मौजूद रहे।

उधम सिंह नगर ब्रेकिंग : यहां जंगल में 55 वर्षीय व्यक्ति को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला

हल्द्वानी ब्रेकिंग : एमबीबीएस छात्र की ठंड से मौत, कड़ाके की सर्दी में रातभर नाली में पड़ा रहा

उत्तराखंड में कोरोना के हालात चिंताजनक, आज मिले 259 नए केस, नैनीताल-देहरादून में फूटा कोरोना बम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub