लालकुआं : युवक की मौत के मामले में परिजनों ने जयपुर में दर्ज कराया मुकदमा

लालकुआं/हल्दूचौड़ | हल्दूचौड़ निवासी युवक की राजस्थान के जयपुर शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में परिजनों ने जयपुर…

लालकुआं : युवक की मौत के मामले में परिजनों ने जयपुर में दर्ज कराया मुकदमा

लालकुआं/हल्दूचौड़ | हल्दूचौड़ निवासी युवक की राजस्थान के जयपुर शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में परिजनों ने जयपुर की कोतवाली में हत्या की विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत हल्दूचौड़ के दौलिया डी-क्लास निवासी 22 वर्षीय मयंक पपोला उर्फ निखिल की राजस्थान के जयपुर शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में गत दिवस संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में परिजनों के मुताबिक मृतक के शरीर में अत्यधिक चोटों के निशान पाए गए, जबकि हाथ एवं पांव भी फ्रैक्चर हुए है। घटना के दूसरे दिन मौके पर पहुंचे परिजनों ने जयपुर की कोतवाली में हत्या की विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

निखिल ने गोरापड़ाव स्थित निजी संस्थान से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर जयपुर के मालवीय नगर स्थित एक प्रतिष्ठित हयात होटल में जॉब लगभग 1 माह पूर्व शुरू की, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना होटल संचालकों ने गुरुवार को निखिल के परिजनों को दी। जिसे सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई, इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनकर मां किरन की आंखें पथरा गई। निखिल के पिता की काफी समय पूर्व ही मौत हो चुकी है वह अपनी मां का एकमात्र सहारा था, जिसे काल के क्रूर हाथों ने छीन लिया।

गत देर सांय परिजन जयपुर रवाना हुए, प्रातः निखिल का लहूलुहान शव देखकर परिजन आश्चर्यचकित रह गए, मृतक के शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान थे, यहां तक कि उसके गुप्तांग को भी क्षतिग्रस्त किया गया था, जबकि हाथ एवं पांव में भी फ्रैक्चर बताया जा रहा है। मृतक के मामा राजेंद्र सिंह बिष्ट ने जयपुर की कोतवाली में घटना की तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 120 बी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है।

मृतक के शव का पोस्टमार्टम शनिवार की प्रातः किया जाएगा। उक्त घटना से जहां मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लालकुआं क्षेत्र के विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने जयपुर के एसएसपी से दूरभाष पर वार्ता कर निखिल के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने को कहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *