लालकुआं| नगर में मच्छरजनित व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए नगर पंचायत लालकुआं प्रशासन द्वारा लगातार प्रत्येक वार्डों में साफ-सफाई व फॉगिंग कराई जा रही है, जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है।
यहां लालकुआं नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह के दिशा-निर्देश में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा रोगों से बचाव के लिए हर रोज प्रत्येक वार्डों में नालियों की सफाई, चुना, ब्लीचिंग, मैलाथियान व आवश्यक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, शाम होते ही नगर पंचायत के कर्मचरियों द्वारा वार्डों में जाकर फॉगिंग की जा रही है जिससे मच्छर जनितरोगों से बचा जा सकें।
इसी क्रम में आज देर शाम वार्ड नम्बर एक और दो में फॉगिंग की गई, इधर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र द्वारा कराई जा रही युद्ध स्तर पर फोगिंग की नगर में चारों तरफ सराहना की जा रही हैं।
इस मौके लालकुआं नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने कहा कि नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा हर रोज नियमित रूप से साफ-सफाई व फॉगिंग करवाई जा रही है, जिससे नगर में मच्छरजनित व अन्य रोगों से बचा जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों में किसी तरह की पानी और गंदगी एकत्रित ना होने दें।