HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

लालकुआं/हल्द्वानी। हल्दुचौड़ निवासी नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने महिला के पति समेत अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इधर मृतका ने अपनी बहन को कई पन्नों का सुसाइड नोट भेजा है। जिसमें उसने पति पर पत्नी सुख नहीं देने व अन्य परिजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक लालकुआं बिंदुखत्ता के तिवारी नगर निवासी शिवदत्त जोशी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि उसकी 32 वर्षीय पुत्री गीता का विवाह 9 मई 2021 को परमा हल्दुचौड़ निवासी चन्दन दुम्का पुत्र बाल किशन दुम्का से हुआ था। चन्दन दुम्का की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है और उनका एक 12 वर्ष का पुत्र भी है। विवाह हो बाद से ही चन्दन दहेज़ के लिए मेरी बेटी को आये दिन प्रताड़ित किया करता था। यही नहीं चन्दन ने मेरी बेटी को कभी भी पत्नी सुख नहीं दिया। बेटी का घर बर्बाद ना हो इसके लिए मैंने चन्दन को एक लाख रुपये भी दिये। बाबजूद इसके चन्दन व उसकी मां समेत परिवार के अन्य लोग गीता का उत्पीड़न करते रहते थे।

शुक्रवार की दोपहर को किसी अन्य व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी की उनकी पुत्री हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती है। वहा जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। जबकि उसका पति फरार था। मृतका के पिता ने उसके पति, सास समेत अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हल्द्वानी अपडेट : होली के दिन नैनीताल पुलिस ने खोया युवा चौकी इंचार्ज, गौला बैराज में डूबने से मौत

Almora News: नगर की प्राची को गेट परीक्षा में सफलता

Bageshwar : उपचाराधीन युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

Bageshwar : कांग्रेस जिला महामंत्री का पद से इस्तीफा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub