HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, तमंचे से जानलेवा...

लालकुआं : छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, तमंचे से जानलेवा हमला; दो आईसीयू में भर्ती

लालकुआं समाचार | लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय (LBS कॉलेज) के छात्र संघ चुनाव को लेकर हल्दूचौड़ में छात्रों के दो गुटों के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ है, बीती रात हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक गुट के मुखिया युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू एवं अन्य आधा दर्जन युवकों द्वारा दूसरे गुट के प्रत्याशी के समर्थकों के साथ-साथ वर्तमान उपसचिव देवेंद्र नैनवाल और उपाध्यक्ष भगत सिंह दरियाल को पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जो कि वर्तमान में आईसीयू में भर्ती है।

इधर बिंदुखत्ता निवासी भगत सिंह दरियाल पुत्र देव सिंह दरियाल निवासी विकासपुरी (बिंदुखत्ता) ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि मैं हल्दूचौड़ से सिंघलफार्म के रास्ते अपने मित्र देवेंद्र सिंह नैनवाल पुत्र लक्ष्मण सिंह नैनवाल के साथ घर को जा रहा था रास्ते में सिंघलफार्म पर मुझे मेरे कुछ मित्र मिले जिनके साथ में बाते करने लगा, कुछ थोड़ी देर बाद तीन लोग वहां पर आये जिनके नाम – कमल दानू पुत्र गोपाल सिंह दानू, ललित सुयाल, कविन्दर सिंह बिष्ट जिसमें से कमल दानू ने मेरे ऊपर तमंचा रखा और ललित व कविन्दर ने मुझे मारना शुरू कर दिया।

उसके बाद मेरे मित्रों ने बीच बचाव किया तो 5-6 लोग और आ गए जिनके नाम कुशल जेठा, संजय टाकुली व अन्य थे, उन्होंने मेरा बचाव कर रहे देवेंद्र सिंह नैनवाल को पहले तो कमल दानू ने तमंचे की बट से मारा फिर धारधार हथियार से सर पर वार कर दिया, मेरा दोस्त वहीं जमीन पर गिर गया, फिर कुशल, कविन्दर, ललित आदि ने मुझे व मेरे अन्य मित्रों को भी मारा, हम सब जान बचा कर वहां से भागे तथा हमने 112 पर सूचना दी। मेरा मित्र देवेंद्र सिंह नैनवाल बृजलाल हास्पिटल के ICU में भर्ती है, जिसकी हालत बहुत गंभीर है।

इधर कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है साथ ही छात्रों की धर पकड़ के लिए टीम गठित करते हुए कुछ युवकों को उठाया है। विदित रहे कि एलबीएस में छात्र संघ चुनाव को लेकर जबरदस्त गुटबाजी उभर कर सामने आ रही है, जिसमें कई बार खूनी संघर्ष भी हो चुका है, तथा अब किसी गंभीर अप्रिय घटना की संभावना भी बन रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments