HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : सेना के जवान के साथ पटियाला में हादसा, भाखड़ा नहर...

लालकुआं : सेना के जवान के साथ पटियाला में हादसा, भाखड़ा नहर में बहने की खबर

लालकुआं। यहां निकटवर्ती क्षेत्र जवाहर नगर निवासी सेना के जवान के साथ पंजाब के पटियाला में हादसे की खबर सामने आ रही है, सेना का जवान नहाते वक्त भाखड़ा नहर में बह गया। पुलिस–गोताखोर और एनडीआरएफ की टीमों का सर्च अभियान जारी हैं, फिलहाल जवान का अभी तक कुछ पता नहीं चला है, घटना से जवान के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, उधम सिंह नगर जिला अंतर्गत जवाहर नगर नगला निवासी सेना की आर्मर्ड रेजीमेंट का जवान 27 वर्षीय भुवन चंद्र भट्ट पुत्र हरिदत्त भट्ट पंजाब के पटियाला में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर वह अपने चार-पांच साथियों के साथ पास लेकर आर्मी एरिया से बाहर निकले थे, जहां वह समाना रोड पर भाखड़ा नहर के पास घूमने के लिए गए हुए थे कि अचानक यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम भारतीय सेना के जवान की तलाश में सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक जवान का कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं यह घटना नहर में नहाने के दौरान हुई या फोटो खींचने के दौरान हुई फिलहाल हादसे की वजह भी स्पष्ट नहीं हुई है।

इधर घटना से जवान के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। परिजन सूचना मिलते ही पटियाला को रवाना हो गए। भुवन की पिछले वर्ष नवंबर माह में ही शादी हुई थी जबकि उसकी बहन अभी अविवाहित है और बैंक में सेवारत है। यह खबर सुनकर परिजन हतप्रभ है।

आपकी वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकते हैं ये 5 टेस्टी हेल्दी स्‍नैक्‍स
Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments