लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी घोड़ानाला स्थित राजीव नगर में आज देर शाम 26 वर्षीय एक युवक ने गृह क्लेश के चलते घर के अंदर कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
बताते चलें कि आज देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि पश्चिमी घोडांनाला स्थित राजीव नगर में रहने वाले 26 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र रामपाल ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज ने देखा कि प्रेमपाल घर के अन्दर पंखे के कुंडे से लटका हुआ था वह कमरा अंदर से बंद किया है।
मोहल्ले वासियों की मदद से पुलिस ने कमरा खोलकर पंखे से लटके शव को नीचे उतारा। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पुलिस ने आसपास में रहने वाले लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि गृह क्लेश मे प्रेमपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि अभी तक कोतवाली में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।