HomeUttarakhandAlmoraSports News: अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने पार की पहली बाधा

Sports News: अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने पार की पहली बाधा

➡️ Indonesia Masters Badminton Championship
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
इण्डोनेशिया के जकार्ता में गत 06 जून से चल रही Indonesia masters badminton championship में अल्मोड़ा, उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने भारत का प्रतिनिधित्व कर सफलतापूर्वक पहला चक्र पार कर लिया है। उन्होंने डेनमार्क के हंस क्रिस्टन को हराकर दूसरे चक्र में प्रवेश किया है।

चैम्पियनशिप में लक्ष्य ने डेनमार्क के हंस क्रिस्टन विट्टिंघस को सीधे सेटों में 21—10 व 21—18 से हराकर दूसरे चक्र में प्रवेश किया। अब दूसरे चक्र में लक्ष्य सेन की टक्कर डेनमार्क के ही रसमस गेमके से होगी। लक्ष्य के इस प्रदर्शन की जानकारी देते हुए उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि टूर्नामेंट में लक्ष्य की सातवीं सीड है। लक्ष्य के इस शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ परिवार समेत खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों ने हर्ष है और उन्होंने लक्ष्य को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments