—अल्मोड़ा में रेडक्रास की ओर से भव्य स्वागत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के थॉमस कप 2022 जीतने के बाद अल्मोड़ा आगमन पर रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा की ओर से उनका भव्य स्वागत हुआ। सोसायटी ने लक्ष्य के साथ ही उनकी माता मंजू सेन, पिता/राष्ट्रीय कोच डीके सेन, बड़े भाई चिराग सेन का भी स्वागत किया। उन्हें शाल ओढ़ाकर और रेडक्रॉस की टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के अनुरोध पर लक्ष्य सेन ने उत्तराखण्ड रेडक्रॉस का ब्रांड एंबेसेडर बनना सहर्ष स्वीकार किया।
स्वागत कार्यक्रम में लक्ष्य व चिराग समेत उनके पिता डीके सेन, माता मंजू सेन ने अल्मोड़ा रेडक्रॉस की सदस्यता ली। सोसायटी ने पदाधिकारियों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे रेडक्रॉस अल्मोड़ा का सम्मान बढ़ने के साथ ही अनेकों युवा व समाजसेवी रेडक्रॉस से जुड़ने का प्रयास करेंगे और समाज में नई जागृति आयेगी।कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा. जेसी दुर्गापाल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, आनन्द सिंह बगड़वाल, मनीष तिवारी, गिरीश मल्होत्रा, बीएस मनकोटी, पीसी तिवारी, प्रशांत जोशी, शंकर दत्त भट्ट आदि अनेक सदस्यों ने प्रतिभाग किया।