—योनेक्स आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
इंग्लैंड के बिर्मिन्घम में 16 मार्च 2022 से चल रही योनेक्स आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 में अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के लक्ष्य सेन ने सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली और पदक पक्का कर इतिहास रचा है। दो दशक बाद इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में किसी भारतीय को पदक मिलेगा।
उत्तृरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने लक्ष्य के खेल प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया कि क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य की टक्कर चाइना के वर्ल्ड नम्बर 27 लू जुवान्गजू से होनी थी, लेकिन चाइना के खिलाड़ी ने चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद लक्ष्य को वाक ओवर मिलने पर सेमी फाइनल में स्थान मिल गया। दूसरे दौर में लक्ष्य की टक्कर टूर्नामेंट में दुनिया के तीसरे नम्बर के खिलाड़ी डेनमार्क के अन्देर्सन अन्तोंसेन से हुई। जिसमें लक्ष्य ने सीधे सेटों में 21-16, 21-17 से जीत दर्ज कर ली।
यहां उल्लेखनीय है कि सन् 2001 के बाद पुरुष वर्ग में किसी भारतीय को प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक मिलेगा। वर्ष 2001 में पुलेला गोपीचंद ने ख़िताब जीता था और वर्ष 2015 में सायना नेहवाल ने रजत पदक जीता था। इससे पूर्व सन् 1980 में सिर्फ प्रकाश पादुकोण ने ख़िताब जीता था। लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने लक्ष्य व उनके साथ में कोच व पिता डीके सेन को बधाई देते हुए सेमीफाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं।