Breaking NewsCrimeUdham Singh NagarUttarakhand
रुद्रपुर ब्रेकिंग : दोपहर को घर के बाहर से लापता हुई बच्ची बरेली से बरामद
रुद्रपुर। आज दोपहर आदर्श नगर पुलिस चौकी क्षेत्र से उठायी गयी सात साल की बच्ची परी को पुलिस ने बरेली से बरामद कर लिया है। उसे कैसे और किन कारणों से अगुवा किया गया यह खुलासा पुलिस टीम रुद्रपुर लौट कर करेगी। फिलहाल इतना ही पता चला है कि उसे एक महिला के हवाले से बरामद किया गया है। महिला स्वयं को बच्ची परी की मां बता रही है। परी के पिता कैलाश ने आज दोपहर उसके अपहरण की शिकायत पुलिस से की थी