— बैजनाथ में बढ़ेगी पर्यटकों की आमद—दास
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ बागेश्वर
कुमाऊं की पहली कृत्रिम झील बैजनाथ में नौकायन का शुभारंभ हो गया है। शुभारंभ करते हुए विधायक चंदन राम दास ने कहा कि नौकायन से बैजनाथ में अब पर्यटकों की काफी आमद बढ़ेगी।

लंबे समय से बैजनाथ झील में नौकायन की मांग की जा रही थी।विधायक चंदन राम दास व जिलाधिकारी विनीत कुमार ने इसके लिए काफी प्रयास किए। विधायक चंदन राम दास ने बैजनाथ झील में वोटिंग व जोबिंग बॉल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।इस मौके पर विधायक समेत जिलाधिकारी विनीत कुमार, एसपी अमित श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने नाव में बैठकर वोटिंग की शुरुआत भी की।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम जोशी,भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष एडवोकेट जेसी आर्या, जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, संजय परिहार, विनय लोहनी, एसडीएम राजकुमार पांडे, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, जिपंस गोपाल किरमोलिया, मंगल राणा, थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट, देवेंद्र गोस्वामी आदि मौजूद थेे।