Covid-19NainitalUttarakhand
लालकुआं न्यूज : कोतवाल ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा —डरें नहीं सुरक्षित है दवाई
लालकुआं। नैनीताल में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत आज दूसरे चरण में फ्रंटलाइन कोराना वाँरियरर्स का टीकाकरण शुरू हो गया। नैनीताल पुलिस लाइन में पहुंचे कई पुलिसकर्मी को टीका लगाया गया।
ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल, अल्मोड़ा, पौड़ी के जिलाधिकारियों समेत 11 आईएएस के स्थानांतरण, 1 पीसीएस भी बदले गए
वहीं लालकुआं से पहुंचे कोतवाल सुधीर कुमार व चालक सुखजिन्द्र सिंह ने भी टीका लगवाकर सभी को टीकाकरण करवाने का संदेश दिया।

जोशीमठ आपदा अपडेट— 3 : एक हजार राशन किट तैयार, जिले के लिए बीस करोड़ स्वीकृत
इस मौके पर कोतवाल सुधीर कुमार ने कहा कि उन्हें टीका लगवाने के बाद बेहद खुशी मिल रही है। सभी को टीका लगवाना चाहिए, ये बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने लोगों को कोरोना के प्रति लापरवाही ना बरतने की भी अपील की।