AlmoraUttarakhand

उपलब्धि: अल्मोड़ा के कोसी पुनर्जनन अभियान को दूसरी बार नेशनल वाटर अवार्ड मिला, केंद्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास मंत्रालय से चयन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय, भारत सरकार ने अल्मोड़ा जनपद में चल रहे ‘‘कोसी पुनर्जनन अभियान‘‘ को नेशनल वाटर अवार्ड-2019़ के लिए प्रथम स्थान पर चुना गया है। खास बात ये है कि अभियान को इस बार लगातार दूसरे वर्ष यह अवार्ड मिला है। यह पुरस्कार जल संरक्षण एवं संवर्द्धन की नार्थ जोन केटेगरी में प्राप्त हुआ है।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोसी पुनर्जनन अभियान मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है।उन्होंने बताया कि नदियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन में किये गये अभिनव प्रयोग व जन सहभागिता के लिए इस अभियान को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। श्री भदौरिया ने बताया कि 11 एवं 12 नवम्बर, 2020 को दिल्ली में आयोजित वर्चुवल समारोह में द्वितीय नेशनल वाटर अवार्ड घोषित हुए। इस समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति एम. वैंकया नायडू, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया व जल शक्ति मंत्रालय सचिव यूपी सिंह की मौजूदगी मेंं यह अवार्ड घोषित हुए।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान में मुख्य रूप से एनआरडीएमएस के प्रो. जेएस रावत, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, वन संरक्षक प्रवीण कुमार, डीएफओ महातिम यादव, जिला विकास अधिकारी केके पंत, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, वनक्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा, जीआईएस सैल की नेहा रानी, कोसी सैल के शिवेन्द्र प्रताप, 14 रिचार्ज जोन के नोडल अधिकारी, सम्बन्धित क्षेत्रों के ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों का योगदान रहा है। उन्होंने लगातार दूसरे वर्ष पुरस्कार मिलने पर अभियान से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि यह सब जन सहभागिता से ही सम्भव हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती