Breaking NewsCovid-19NainitalUttarakhand
मोटाहल्दू न्यूज : किशनपुर सकुलिया के प्रधान विपिन जोशी के बड़े भाई का निधन
हल्द्वानी। किशनपुर सकुलिया के ग्राम प्रधान विपिन जोशी के बड़े भाई महेश चंद्र जोशी का कल देर सायं निधन हो गया। वे उत्तर प्रदेश रामपुर में एलआईसी में विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। उनके पारीवारिकजनों ने यह सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। जोशी 10 अक्टूबर को रामपुर के जिला अस्पताल के जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और साथ ही टायफॉइड भी हो गया था। 12 दिन बाद पुनः जांच में कोरोना नेगेटिव पाए गए। परंतु इतने दिनों में ही कोरोना ने बहुत नुकसान कर दिया। कल 31 अक्टूबर से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। कल शाम 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके शव को लेकर हल्द्वानी के ग्राम मोटाहल्दू लाया गया। रानीबाग में उनका अंतिम संस्कार हो रहा है।