अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस कार्मिकों के साथ ही मीडिया कर्मियों को भी कोरोना वॉरियर्स आफ द डे सम्मान नियमित रूप से दिया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को पत्रकार किशन जोशी और पुलिस विभाग से कमल जोशी को यह सम्मान प्रदान किया गया है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कानि 233 टीपी कमल जोशी कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा लाॅकडाउन के दौरान कोतवाली अल्मोड़ा चौखुटिया में ड्यूटी करते हुए 07 जरूरतमन्द नेपाली मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया गया तथा होटल मैनेजमैन्ट के अतिरिक्त लोधिया बैरियर में ड्यूटीरत रहते हुए बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने वालों की थर्मल स्कैनिंग करते हुए उन्हें उनके गन्तव्य को भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं किशन जोशी पुत्र गोपाल दत्त जोशी निवासी तल्ला दन्या अल्मोड़ा आपके द्वारा लॉकडाउन के दौरान साइंस पार्क में 18 मजदूरों के फंसे होने जिनके पास राशन नहीं था उनकी समस्या को न्यूज 18 चैनल के माध्यम से सामाजिक संगठनों तक पहुंचाया। इसके अतिरिक्त पुलिस के मानवीय कार्यों को अपने चैनल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया गया, जिससे जरूरतमन्द लोग अल्मोड़ा पुलिस के विभिन्न पहलों से लाभान्वित हो सके। दोनों कोरोना योद्धाओं को शनिवार को कोरोना वारियर का सम्मान प्रदान किया गया।
शुभकामनाएं : मीडिया से किशन जोशी, पुलिस विभाग से कानि कमल जोशी को मिला कोरोना योद्धा सम्मान
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस कार्मिकों के साथ ही मीडिया कर्मियों को भी कोरोना वॉरियर्स आफ द डे सम्मान नियमित…