AlmoraUttarakhand
रानीखेतः विहिप के जिलाध्यक्ष किशन जलाल ने किया रक्तदान
रानीखेत। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष किशन जलाल राजकीय चिकित्साल रानीखेत में पहुंचकर रक्तदान किया, ताकि किसी जरूरतमंद के काम आ सके, क्योंकि वर्तमान में कोविड-19 से कई लोग अलग-अलग जगह उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि कई बार जरूरतमंद मरीजों को खून उपलब्ध नहींे पाता। ऐसे में उनका लक्ष्य स्वैच्छिक रक्तदान करना और इसके लिए युवाओं को प्रेरित करना है। उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि ब्लड बैंक में रक्तदान अवश्य करें। यही सच्ची सेवा है। गौरतलब है श्री जलाल पूर्व में भी करीब 4-5 बार रक्तदान कर चुके हैं। उनकी सहयोगी टीम के सदस्य राज अधिकारी, भरत पांडेय, मनोज जोशी, मोहित अधिकारी आदि भी पूर्व में रक्तदान कर चुके हैं।