Udham Singh NagarUttarakhand
किच्छा ब्रेकिंग : जेवरात लेकर पत्नी लापता, पति पहुंचा पुलिस दरबार
किच्छा। संदिग्ध परिस्थितियों में गहने जेवर लेकर विवाहिता घर से लापता हो गई। पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में ग्राम नौगमां, थाना किच्छा निवासी इकरार हुसैन पुत्र आशिक हुसैन ने कहा कि उसकी 28 वर्षीय पत्नी मैनाज गत दिवस 20 अगस्त की सुबह बिना बताए घर से अपना सामान व जेवर लेकर कहीं चली गई है, काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने बताया कि जब वह काम से घर वापस लौटा तो उसे मामले की जानकारी हुई। पति इकरार के अनुसार उसकी पत्नी पूर्व में भी कई बार बिना बताए जा चुकी है और कुछ दिन बाद वापस लौट आती है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?