किच्छा। कोतवाली पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों से बरामद दो मोटरसाइकिल को सीज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पकड़े गए दोनों आरोपी कोतवाली अंतर्गत निकटवर्ती ग्राम निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक को सूचना मिली कि दो आरोपी मोटर साइकिल से अवैध कच्ची शराब की तस्करी का अवैध धंधा कर रहे हैं और भारी मात्रा में शराब को किच्छा क्षेत्र में पहुंचाने की फिराक में हैं।
सूचना के आधार पर कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक के दिशा निर्देशन में एसआई राजेश पांडे, कांस्टेबल सुबोध रावल, रंजीत लाल, कुलदीप सिंह, ललित मोहन की टीम ने किच्छा गोला नदी पर बने बैराज के पास से दो बाइक सवार लोगों को चेकिंग के दौरान रोक लिया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 8 बैग में रखे अवैध कच्ची शराब के 800 पाउच बरामद कर कब्जे में ले लिए। बरामद शराब करीब 400 लीटर बताई जा रही है।
पुलिस ने बाइक सवार तस्कर ग्राम धौरा डाम, कोतवाली किच्छा, जिला उधम सिंह नगर निवासीगण जोगिंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह तथा सुखविंदर सिंह पुत्र बूटा सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों की अपाचे बाइक संख्या यूके 06 एएस 2588 तथा बिना नंबर की प्लैटिना बाइक को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी श्री मलिक ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध शराब के धंधे में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।