किच्छा। पुलभट्टा थाने के सामने स्थित दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए कीमत की नगदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान चोरों ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। अज्ञात चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त को ठेंगा दिखाते हुए पुलिस की नाक के नीचे चोरी की वारदात को अंजाम देकर थाना पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। अब देखना यह होगा कि चोरों द्वारा पुलिस को दी गई खुली चुनौती का थाना पुलिस किस तरह से जवाब देगी? पीड़ित दुकान स्वामी ने थाना पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने तथा चोरी गए सामान व नकदी को बरामद करने की गुहार लगाई है।
थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मौका मुआयना करते हुए घटना की जांच व चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है। पुलभट्टा थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम सेतुईया, थाना पुलभट्टा निवासी संजय कुमार पुत्र मुंशीलाल ने कहा कि पुलभट्टा थाने के सामने उसकी ओम किराना स्टोर के नाम से दुकान है। देर रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और दुकान में गल्ले को तोड़कर गल्ले में रखी 35 हजार की नगदी सहित करीब 65 हजार का सामान चोरी कर लिया।
घटना को अंजाम देकर चोर मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे की डिबिआर बॉक्स में कैद हुए घटनाक्रम के फुटेज में अज्ञात चोर नेकर व बनियान पहने तथा मुंह पर कपड़ा बांधकर चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। पीड़ित दुकान स्वामी ने बताया कि उसकी दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा पूर्व में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसका पुलिस द्वारा कोई खुलासा ना किए जाने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। फिलहाल पुलभट्टा थाने के सामने किराने की दुकान में हुई चोरी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की वारदात ने थाना पुलिस की कार्यप्रणाली तथा रात्रि गश्त की पोल खोल कर रख दी है। घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों ने थाना पुलिस को की नाक के नीचे वारदात को अंजाम देकर थाना पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। अब देखना यह होगा कि थाना पुलिस को चुनौती देने वाले आरोपी कब तक पुलिस की गिरफ्त में आएंगे या फिर और घटनाओं को अंजाम देकर थाना पुलिस को ठेंगा दिखाने का काम करेंगे?।