किच्छा न्यूज़ : पुलिस ने छापा मार 30 लीटर अवैध शराब बरामद की, आरोपी फरार
किच्छा। कोतवाली अंतर्गत ग्राम भगवानपुर, कोटखररा क्षेत्र में शराब तस्करों द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना पर पुलिस टीम ने औचक छापा मार कार्यवाही करते हुए दो शराब भट्टीयों को नष्ट कर दिया। इस दौरान अवैध शराब बना रहे दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। फिलहाल पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण सहित 30 लीटर अवैध शराब बरामद कर कब्जे में ले ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।
कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक के अनुसार कलकत्ता चौकी अंतर्गत निकटवर्ती ग्राम भगवानपुर, कोटखररा, बखपुर क्षेत्र में नदी किनारे अवैध कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना पर पुलिस ने औचक छापा मार कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस टीम ने अवैध कच्ची शराब की दो भट्टियों को नष्ट करते हुए मौके से शराब बनाने के उपकरण ड्रम, पतीला, पाइप सहित अन्य सामान कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान हजारों लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर करीब 30 लीटर कच्ची शराब बरामद कर ली।
पुलिस के पहुंचने की सूचना पर शराब बना रहे आरोपी ग्राम भगवानपुर, किच्छा निवासी बिट्टू सिंह पुत्र गुरदीप सिंह तथा जीरो बंदा, धौरा डाम, किच्छा निवासी राम सिंह उर्फ रामू पुत्र भजन सिंह मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से फरार हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी मलिक ने बताया कि अवैध शराब की रोकथाम के लिए पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
click now