किच्छा। गौवंश संरक्षण स्क्वायड कुमाऊं परिक्षेत्र एसटीएफ की टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गौकशी करते रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 2 गौवंशीय पशुओं का मांस बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एसटीएफ टीम प्रभारी अंबी राम आर्य को सूचना मिली कि पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम सिरौली कला, 4 बीघा क्षेत्र में स्थित एक मकान में गौकशी की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम प्रभारी अंबी राम आर्य के नेतृत्व में एसआई विनोद यादव, जीवन जोशी, जगपाल सिंह, रविंद्र बिष्ट, गणेश सत्याल, राजकुमार, स्वरूप सिंह, चंद्रशेखर मल्होत्रा, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए एक मकान की घेराबंदी कर औचक छापा मार कार्यवाही की।
पुलिस की कार्यवाही के दौरान चार आरोपी गौकशी कर रहे थे तथा उनके द्वारा 2 गौवंशीय पशुओं को काटकर मांस के टुकड़े किए जा रहे थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए चारों आरोपियों को दबोच लिया और करीब 150 किलो प्रतिबंधित गौ मांस बरामद कर कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम ने मौके से मांस काटने के औजार एक कुल्हाड़ी, एक चापड, एक सुजा, चार छोटी बड़ी छूरियां, इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित गौवंशीय पशुओं की दो खाल मौके से बरामद कर ली।
पुलिस ने मौके से पकड़े गए चार बीघा, सिरौली, थाना पुलभट्टा, जिला उधम सिंह नगर निवासीगण लईक कुरेशी पुत्र अब्दुल करीम, मुन्ना कुरैशी पुत्र लईक कुरेशी, यासीन कुरेशी पुत्र मुन्ने कुरेशी, आसिफ कुरेशी पुत्र शकील कुरेशी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। एसटीएफ की टीम द्वारा की गई कार्यवाही से गौ तस्करी के धंधे में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।