HomeCrimeकिच्छा ब्रेकिंग : वीरू नगला गांव में फायरिंग से दहशत

किच्छा ब्रेकिंग : वीरू नगला गांव में फायरिंग से दहशत

किच्छा। नगर में गैंगवार की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पूर्व में दो पक्षों के बीच हुई गैंगवार के बावजूद भी पुलिस प्रशासन कोई सबक लेता नजर नहीं आ रहा है। गैंगवार को लेकर भविष्य में किसी बड़ी जनहानि की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। देर रात हुई गैंगवार की घटना में ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना के बाद पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए, जबकि कई लोग गोली लगने से बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मौके से खाली कारतूस बरामद कर कब्जे में ले लिए।

पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है। पूरे मामले को दो पक्षों के बीच चल रही रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में ग्राम वीरू नगला, थाना किच्छा निवासी गगनदीप सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने कहा कि देर रात्रि वह अपने घर में लेटा था कि इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजे की आवाज सुनकर वह जैसे ही दरवाजा खोलने के लिए दरवाजे की तरफ बढ़ा तो इसी दौरान दरवाजे पर मौजूद आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार उसने घर में छुप कर अपनी जान बचाई।

पीड़ित गगनदीप ने बताया कि कुछ लोग उसके साथ लंबे समय से रंजिश रखते हैं और इसी रंजिश के चलते करीब आधा दर्जन हथियारबंद आरोपियों ने बीती रात्रि करीब 10:30 बजे हथियारों के साथ उसके घर पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर उसके पिता स्वर्ण सिंह, चाचा जोगिंदर सिंह सहित आस-पड़ोस के तमाम लोग मौके पर एकत्रित होने लगे तो इसी दौरान आरोपीगण अपनी टाटा कार संख्या पीबी 09 एस 8651 से फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार मौके से फरार होने के दौरान आरोपियों ने धमकी दी कि भविष्य में मौका मिलने पर उसे जान से मार देंगे।

गांव वीरू नगला में फायरिंग की सूचना पर चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, परंतु पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही सभी आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने कहा कि आरोपी लोग दबंग तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं तथा आरोपियों पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा पुलिस द्वारा आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। पीड़ित गगनदीप सिंह ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की पुलिस से गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub