किच्छा न्यूज़ : अजमेर सरीफ के खिलाफ पत्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी से मुस्लिम खफा, सौंपा ज्ञापन
किच्छा। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल के एंकर द्वारा डिबेट के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से आक्रोशित मुस्लिम समाज के तमाम लोगों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोपी एंकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने तथा एंकर को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। युवा समाजसेवी सुजाहत यार खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के तमाम लोग उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
जहां उन्होंने एसडीएम विवेक प्रकाश को ज्ञापन सौंपते हुए कहा सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ने हमेशा सभी धर्म जाति के लोगों को आपस में प्यार मोहब्बत से जीने का संदेश दिया है और उनकी दरगाह पर सभी धर्मों के लोग जाति धर्म का भेदभाव मिटाकर माथा टेकने आते हैं। उन्होंने कहा कि सूफी संत के खिलाफ एक न्यूज़ चैनल के एंकर द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है जिससे मुस्लिम समाज सहित दरगाह के जुड़े सभी धर्मों के श्रद्धालुओं में आरोपी एंकर के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।
इस दौरान तमाम लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से आरोपी एंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एंकर को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की। इस मौके पर युवा समाजसेवी सुजाहत यार खान सहित रईस अहमद बरकाती, ततीर अहमद, जुनेद मलिक, अकील मलिक, अदील मलिक, फहीम खान, मोहम्मद असलम, युसूफ अहमद, शकील अहमद आदि मौजूद थे।