किच्छा। दरऊ चौकी की पुलिस टीम ने स्मैक के साथ मल्ला गोरखपुर, हल्द्वानी निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी आर सी बेलवाल ने बताया कि युवक के पास से 4.86 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उसी यमहा बाइक को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। चौकी प्रभारी आर सी बेलवाल के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक द्वारा अवैध रूप से ड्रग्स को किच्छा आजाद नगर मार्ग से ले जाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर उन्होंने आरोपी युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी युवक के पास से 4.86 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान ग्राम मल्ला गोरखपुर , हल्द्वानी निवासी कमल डोभाल पुत्र सुंदर सिंह डोभाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद हुई यामाहा इफ जेड मोटर साइकिल संख्या यूके 04 जी 3937 को कब्जे में लेकर सीज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी के साथ सिपाही गोरखनाथ,मनोज कुमार व कन्हैया लाल आदि शामिल थे।