किच्छा न्यूज़ : भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

किच्छा। भारत के पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक शोक सभा आयोजित कर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि…

सेवानिवृत्त शिक्षिका मीरा रावत के निधन पर शोक की लहर, श्रद्धांजलि



किच्छा। भारत के पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक शोक सभा आयोजित कर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अखिल भारतीय राहुल गांधी बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव भूपेंद्र कुमार उर्फ बंटी पपनेजा के निवास स्थान पर आयोजित की गई। शोकसभा में युवा नेता पपनेजा ने कहा कि भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन से पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर दौड़ गई है तथा उनके निधन से भारत ने जो रत्न खोया है, उसकी पूर्ति किसी भी कीमत पर संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि देश ने एक प्रतिभावान, प्रतिभाशाली व योग्य नेता खो दिया है जिससे पूरे देश को बड़ा नुकसान हुआ है।

पपनेजा ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में अपने कार्यों के योगदान से भारत को नए आयामों तक पहुंचाने का काम किया। शोक सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करने की भी ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शोकसभा में नगर अध्यक्ष कांग्रेस अरुण तनेजा, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, प्रदेश सचिव कांग्रेस संजीव कुमार सिंह, राजेश प्रताप सिंह, नगर महामंत्री फिरदौस सलमानी, जाकिर अंसारी, जगरूप सिंह गोल्डी, राजेश कुमार रज्जी, धनीराम, नजाकत खान, रिज़वान अंसारी, अक्षय बाबा, अब्दुल राजिक मलिक आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *