AccidentUdham Singh NagarUttarakhand

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : दो कारों की भिड़ंत में माता-पिता की मौत, दो बच्चे सहित तीन घायल

किच्छा। Udham Singh Nagar जिले के किच्छा नगला मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में कार सवार दंपत्ती की मौत हो गयी। जबकि उनके दो बच्चों सहित दूसरी कार का चालक घायल हो गए। घायलों को सीएचसी किच्छा (CHC Kichha) में भर्ती करवाया गया। हादसे की सूचना स्वजनों को दे दी गई है। हादसे की घटना के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक जवाहरनगर नगला निवासी अमित सक्सेना उर्फ शुभम पुत्र सतीश चंद्र सक्सेना अपनी पत्नी दीप्ति और दो बच्चों बेटे सार्थक व बेटी जाह्नवी के साथ कार संख्या UK06AY3229 से बरेली अपने चाचा की बरसी में जा रहे थे। तीसरी मील के पास सामने से आ रही कार संख्या UK04TB1283 से आमने-सामने टक्कर हो गयी। हादसे में अमित सक्सेना की कार टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर सड़क नीचे खेत में चली गयी।

इस हादसे में 45 वर्षीय अमित सेक्सेना की मौके पर ही मौत हो गयी और उनका शव गाड़ी में ही फंसा रहा। जबकि घायल दीप्ति व बच्चों के साथ दूसरी कार के चालक राजीव पुत्र रामदास निवासी इज्जतनगर बरेली को सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद 40 वर्षीय दीप्ति को भी मृत घोषित कर दिया।

जबकि बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर किया गया है। अमित सक्सेना के शव को कटर से गाड़ी काटने के बाद निकाला जा सका। बच्चों के अनाथ होने और उनकी हालत गंभीर होने की सूचना पर बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Uttarakhand : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल, जानें आज कितनी बढ़ी कीमत

कभी त्रि—ऋषी सरोवर के नाम से जानी जाती थी नैनी झील, पढ़िये रोचक आलेख

उत्तराखंड : खाई में गिरी अनियंत्रित कार, चालक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती