उत्तराखंड में यहां हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

किच्छा। अब उत्तराखंड में भी अफीम की खेती का कारोबार फलने-फूलने लगा है, तो वहीं पुलिस भी अपना फर्ज निभा रही है। उत्तराखंड जिले के…


किच्छा। अब उत्तराखंड में भी अफीम की खेती का कारोबार फलने-फूलने लगा है, तो वहीं पुलिस भी अपना फर्ज निभा रही है। उत्तराखंड जिले के उधम सिंह नगर की किच्छा पुलिस ने अफीम की खेती कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

27 मार्च रविवार को किच्छा कोतवाली पुलिस के उनि. राजेन्द्र पंत टीम के साथ चेकिंग के दौरान काली मन्दिर तिराहा किच्छा से आगे खुर्पिया गेट स्थित गोस्वामी ढाबे के पीछे खेत में एक व्यक्ति जो अपने खेत में अफीम की खेती कर रहा था। जिससे उस फसल की खेती करने का लाइसेन्स मांगा गया तो वह लाइसेन्स दिखाने में कतराने लगा।


पुलिस की पुष्टि में प्रथम दृष्टया उक्त फसल का अफीम का होना पाया गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद खेत मालिक अशरारुल हक पुत्र नूर उल हक निवासी वार्ड न. 5 बडिया किच्छा ऊधम सिंह नगर को धारा 8/18 NDPS ACT के तहत गिरफ्तार कर लिया।

व्यक्ति के पास से अफीम की खेती में कुल 12 क्रि.ग्रा. अफीम हरा पौधा व 02 क्रि.ग्रा. अफीम पोस्त ताजा बरामद हुआ। व्यक्ति के विरुद्ध FIR NO 126/22 U/S 8/18 NDPS ACT में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में
1- ओमप्रकाश सिंह – क्षेत्राधिकारी सितारगंज
2- अशोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा
3- शंकर सिंह रावत-व.उ.नि. कोतवाली किच्छा
4- उनि. राजेन्द्र पंत- कोतवाली किच्छा
5- उनि. दीपक जोशी- कोतवाली किच्छा
6- कानि. 681 त्रिलोक पाण्डेय – कोतवाली किच्छा
7- कानि. 322 संजय यादव – कोतवाली किच्छा
8- कानि. 616 बृजमोहन सिंह- कोतवाली किच्छा
9- कानि. 434 अमर सिंह- कोतवाली किच्छा
10- HC 65 राजीव कुमार कोतवाली किच्छा
11- कानि. 410 राजीव जोशी कोतवाली किच्छा
12- म.कानि. 292 सोनिया कोतवाली किच्छा
13- म.कानि. 725 खष्टी पाठक- कोतवाली किच्छा
14- भुवन चन्द्र भंडारी – मजिस्ट्रैट/तहसीलदार कोतवाली किच्छा

उत्तराखंड : युवती ने दोस्त के साथ मिलकर की युवक की हत्या, तपोवन के जंगल से शव बरामद

हल्द्वानी : पकड़े गये 02 शातिर, पुलिस की खातिरदारी में उगले राज, Read Full News..

Bageshwar : विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *