HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर न्यूज़ : खड़िया माफिया ने बदल दिया सड़क का रूट, ग्रामीणों...

बागेश्वर न्यूज़ : खड़िया माफिया ने बदल दिया सड़क का रूट, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बागेश्वर। हनेर्या ग्राम के स्थानीय लोगों ने आज प्रदर्शन करते हुए खड़िया माफिया पर सड़क की लोकेशन बदलने का आरोप लगाया स्थानीय लोगों का कहना था कि वह पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से चोरा, कमद, पड़ाई, बासतोली, मोटर मार्ग के लिए संघर्ष कर रहे थे तब जाकर 13 फरवरी 2019 को इस मोटर मार्ग का कार्य प्रारंभ हुआ और मोटर मार्ग ग्राम हनेर्या तक पहुंच भी गई पर हनेर्या से कुछ खड़िया माफियाओं के दबाव में इस मोटर मार्ग को खोलिया गांव पहुंचा दिया गया।

यह मोटर मार्ग चौरा से अनेरिया, ककड़ात, ठागां, कमद, पड़ाई, गोरखेत पंचोड़ा सिरमोई तक जानी थी स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां इस रोड का कई बार सर्वे भी हुआ मगर यह रोड खोलिया गांव को मोड़ दी गई जिस कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मोटर मार्ग में चार आंबेडकर गांव आते हैं जहां रोड को पहुंचाया गया है वहां पहले से ही दो रोड बन चुकी हैं।

स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया एवं सरकार से उनके 10 वर्षों से अधिक समय के संघर्ष वाली इस मोटर मार्ग को उसी स्थान पर लाने का अनुरोध किया है। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान छातीखेत महेश सिंह कालाकोटी, पूर्व ग्राम प्रधान छातीखेत प्रकाश रामदास, पड़ाई के भवन पुरी, आंबेडकर ग्राम ककड़ात के दिनेश राम, किशन सिंह कालाकोटी, जगत सिंह कालाकोटी, प्रहलाद सिंह कालाकोटी, गोपाल सिंह कर्मियाल, भूपेश सिंह रौतेला, कैप्टन खुशाल सिंह कालाकोटी, सुंदर सिंह रौतेला, नंदन सिंह रौतेला और त्रिलोक सिंह कालाकोटी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments