केदारनाथ पैदल मार्ग हादसा अपडेट : तीनों मृतकों की हुई पहचान, पांच घायल

देहरादून | उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद अंतर्गत, भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के पैदल यात्रा मार्ग पर रविवार सुबह करीब साढ़े सात…

केदारनाथ पैदल मार्ग हादसा अपडेट : तीनों मृतकों की हुई पहचान, पांच घायल

देहरादून | उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद अंतर्गत, भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के पैदल यात्रा मार्ग पर रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे के करीब तीन अलग-अलग स्थानों पर भू-स्खलन हो गया। इस दौरान पहाड़ से गिरे पत्थरों और मलबे की चपेट मे आने से तीन श्रद्वालुओं की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुण्ड से लगभग 3 कि.मी. आगे श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर चीरबासा के पास लगभग 50 मीटर के दायरे में तीन अलग-अलग स्थानों पर ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से राह चल रहे पैदल यात्री इसकी चपेट में आ गए। सूचना पर चौकी गौरीकुण्ड पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान, 3 लोग अचेत अवस्था में व कुछ लोग घायल दशा में मिले। जिनको स्ट्रेचर की मदद से रेस्क्यू दल ने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि गौरीकुण्ड में चिकित्सकों ने 3 व्यक्तियों किशोर अरुण पराते (31) निवासी खापा, जिला नागपुर (महाराष्ट्र), सुनील महादेव काले (24) निवासी गौन्डी जिला जालना, (महाराष्ट्र) और अनुराग सिंह बिष्ट (24) निवासी खैड़ी घंडियाल्का, जिला रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) को मृत घोषित किया गया है।

रजवार ने बताया कि इस दौरान चेला भाई चौधरी (23) निवासी गुजरात के सिर में चोट, जगदीश (45) निवासी भाटी पोस्ट कटारवा गुजरात के पैर की हड्डी फ्रैक्चर हुई है। अभिषेक चौहान (18) निवासी गौण्डी जिला जालना महाराष्ट्र के सिर में चोट, धनेश्वर पाण्डे (27) निवासी खापा महाराष्ट्र सिर में चोट तथा हरदाना भाई पटेल निवासी गुजरात के हाथ पर हल्की चोट लगी है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति का इलाज गौरी कुंड में चल रहा है। जबकि अन्य गंभीर घायलों को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में किया जाएगा।

सीएम धामी ने जताया दुःख

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुए हादसे को लेकर सीएम धामी ने दुःख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा’ पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस संबंध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *