उधम सिंह नगर ब्रेकिंग : एक माह से लापता युवक का फंदे पर लटका मिला शव

काशीपुर। यहां पिछले एक माह से संदिग्ध परिस्थतियों में लापता युवक का शव आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम गुलडिया स्थित एक खेत में कोठरीनुमा कमरे में फांसी पर झुलता मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कचनाल गाजी निवासी फिरोज आलम पुत्र खलील अहमद महुआखेड़ागंज स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। वह बीते 11 नवंबर को स्वार में उसके शादी हुई। शादी के ठीक 11वें दिन न्यू मोटरसाईकिल से घर से ड्यूटी जाते हुए वह बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। इस दौरान तमाम संभावित स्थानों पर तलाश के बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
27 नवंबर को पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर गायब युवक का पता लगाना शुरू किया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। आज सोमवार सुबह गायब युवक का शव आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम गुलडिघ्या स्थित एक खेत में बने एक कोठरीनुमा कमरे में मफरल के सहारे फांसी के फंदे पर झुलता मिला। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, उनमें कोहराम मच गया।
रुद्रपुर ब्रेकिंग : यहां नाले में मिली युवक की लाश, शिनाख्त के प्रयास जारी
सूचना पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक चार भाई एक बहन है। भाईयों में वह सबसे छोटा था। सभी भाई-बहनों की शादी हो चुकी है। लगभग माह भर पूर्व घर से बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता फिरोज आलम इतने दिनों तक कहां था और गुलड़िया स्थित खेत में बने कोठरीनुमा कमरे में कैसे पहुंच गया, इसका जबाव अभी किसी के पास नहीं है। उसकी मोटरसाईकिल भी गायब है। मृतक की मौत को लेकर तमाम तरह के कयास लगाये जा रहे हैं तो उधर, दूसरी और घटना की जानकारी मिलने के बाद उसकी नई नवेली पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Uttarakhand : यहां शांत मानी जाने वाली वादियों में सीडीओ के गनर की बंदूक से चली गोली, हड़कंप
हल्द्वानी : एसएसपी ने किए एसओजी के छह सिपाही नैनीताल पुलिस लाइन अटैच