नालागढ़। करवा चौथ को लेकर बाजार में दुकानें सज चुकी हैं, साजो ऋंगार का सामान खरीदने महिला शक्ति भी बाजारों का रूख करने लगी है। नालागढ़ में करवा चौथ पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। करवा चौथ पर्व को लेकर महिलाएं अच्छी खासी खरीददारी कर रही है।
दुकानों में चूडिय़ों से लेकर हर रूप सज्जा का सामान उपलब्ध है, दुकानों के आगे मेंहदी लगाने वालों की भी खूब चांदी हो रही है।
चूडिय़ों के मैचिंग सेट मेटल में 250 रुपए से लेकर 800 रुपए तक उपलब्ध है, वहीं जयपुरी में राधा कृष्ण सेट 800 से 1200 तक उपलब्ध हैं। मेंहदी 50 रुपए से लेकर 500 रुपए में हाथों पर लगाने के लिए उपलब्ध है।
नालागढ़ न्यूज: तेलीवाला गांव में एक परिवार ने पूरे गांव का रोका रास्ता, ग्रामीणों ने लगाया सड़क के बीच दीवार करने का आरोप, एसडीएम को शिकायत
दुकानदारों ने हर प्रकार की चूडिय़ां उपलब्ध करवाई है, खास तौर पर सूट के साथ मैचिंग वाली चूडिय़ों का खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।
वैसे तो हर प्रकार की चूडिय़ां मार्किट में उपलब्ध है, जिनमें करवाचौथ स्पेशल कुंदन सुहाग चूड़ी, हीरा मोता, पोलकी कड़ा, रॉकऑन, बादशाह, कनेक्शन, मंगलम, सिलीगुडी, गठबंधन, तीसरी आंख, सितारे वाली, राधा वैली, हरे कृष्णा, मखमल आदि नामों की व अन्य फैंसी हर प्रकार की चूड़ी सहित करवाचौथ थाली और जरकन में पंजाबी परांदा उपलब्ध है।
हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
दुकानदारों का कहना है कि सस्ती से लेकर मंहगी हर वर्ग के लिए आकर्षक चूडिय़ां व अन्य सामान उपलब्ध है और करवा चौथ को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह है और महिलाएं जमकर खरीददारी कर रही है। उन्होंने बताया कि कांच की सामान्य 50 रुपए से 300 रुपए तक की चूडिय़ों उपलब्ध है, लेकिन मैचिंग चूडिय़ों की भी खूब मांग है।
हर वर्ग के लिए आकर्षक चूडिय़ां व अन्य सामान बाजार में उपलब्ध है, वहीं महिलाओं द्वारा सूटों के साथ मैचिंग कर चूडिय़ां का सैट भी महिलाओं को खूब भा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं करवा चौथ को लेकर खरीददारी में खासी रूचि दिखा रही है।