अल्मोड़ा। एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजा है। जिसमें चौंसली-कोसी मोटरमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का बाईपास बनाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में अवगत कराया है कि अल्मोड़ा में चौंसली से कोसी तक लोधिया, खत्याडी, खोल्टा, पाण्डेखोला, स्यालीधार, मटेला आदि कस्बों व बाजारों से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है। ऐसे में राजमार्ग के चौड़ीकरण के पश्चात तमाम भवनों के टूटने एवं लोगों के रोजगार छिनने की आशंका है। इसी बात को ध्यान में रखकर इस मार्ग में बाईपास बनाने के सम्बन्ध में पूर्व में प्रतिनिधिमण्डल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट की थी। तब प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया गया था कि किसी भी भवन को तोड़ा नहीं जायेगा और न ही लोगों का रोजगार को समाप्त किया जायेगा। इस संबंध में चौंसली-कोसी मार्ग का निरीक्षण कर बाईपास निर्माण की कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अफसरों ने स्थलीय निरीक्षण कर बाईपास बनाने हेतु निरीक्षण आख्या भारत सरकार को प्रेषित की। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि लम्बा समय व्यतीत होने उपरान्त भी कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई। श्री कर्नाटक ने अनुरोध किया है कि समस्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तत्काल राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्चाधिकारियों को निर्देशित कर बाईपास निर्माण हेतु त्वरित कार्यवाही की जाए।
अल्मोड़ा : चौंसली—कोसी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की मांग दोहराई, कर्नाटक ने गडकरी को भेजा ज्ञापन
अल्मोड़ा। एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन…