— रानीखेत से गोपाल नाथ गोस्वामी —
पर्यटन नगरी रानीखेत के विधायकों के कार्यकाल और योग्यता का यदि विश्लेषण और समीक्षा करें तो रानीखेत के विकास के लिए यदि किसी विधायक ने कुछ किया है तो उसमें करन माहरा सबसे अव्वल हैं। यदि यह कहा जाये कि जनता के बीच में सबसे अधिक समय बिताने, अपने मृदभाषी स्वभाव से गैरों को भी अपना कर लेना, क्षेत्र की जनता की हर दु:ख—तकलीफ में सबसे पहले पहुंचना और एक अपनापन जो विधायक करन माहरा में है, वह विरले ही राजनीतिज्ञों में होती है तो अतिशियोक्ति नही होगी। यह कहना था आज हुई कांग्रेसजनों की बैठक के दौरान रानीखेत के वरिष्ठ कांग्रेसियों का। आज सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक हुई। मुद्दा था आगामी 2022 के चुनाव की रणनीति तथा विधायक करन माहरा के कार्य काल में किये गए करोड़ो की लागत से विकास कार्य। बैठक में माहरा के कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों तथा साथ में आगामी 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर काफी गहन मंथन हुआ। बूथ कमेटी एवं ब्लॉक कमेटियों द्वारा चुनाव की रणनीतियों पर कार्यकर्ताओं के साथ विशेष चर्चा भी की गई। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दवेंद्र सिंह यादव की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक करन माहरा के साथ बैठक कर आगामी चुनाव पर मंथन किया। विधायक करन माहरा ने अपने सम्बोधन अपने अब तक के कार्यकाल के विकास कार्यों को गिनाते हुए बताया की रानीखेत नगर में तकरीबन 2 करोड़ के समस्त विकास कार्य किये गये। जिसमें कैंट पार्क को 40 लाख, स्थानीय सरकारी अस्पताल को कोरोना काल में 18 लाख, लैब मशीन एवं हॉस्पिटल रोड तथा रोगियों के लिए प्रतीक्षा छत के लिए, मिशन इंटर कालेज पर स्मार्ट क्लासेज के लिए 10 लाख इसके साथ अन्य सौंदर्य, छत के लिए 10 लाख स्वीकृत किये। वहीं शिव मंदिर नीलकंठ आबकारी को 4 लाख, एसडीएम पिटीशन रूम के निर्माण 5 लाख, सीसीटीवी कैमरा 2 लाख, लालकुर्ती भवन 3 लाख, इंदिरा बस्ती मार्ग निर्माण 5 लाख, ओल्ड एज होम केयर हेतु 2 लाख, कैण्ट स्कूल निकट बायो टायलेट 2.5, कूड़ा रिक्शा 3 लाख, रानीखेत चिल्ड्रन्स निर्माण स्पोर्ट्स पार्क को 5 लाख, केवी कालोनी निकट नॉले के जीर्णोद्धार पर 2.5 लाख, कैण्ट क्षेत्र में दर्जनों अन्य कार्य किये गए। इसके अलावा नगर के निकट ग्राम ऐरोली में 80 मीटर लंबी धुणी के लिए 8 लाख दिए। इसी प्रकार रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों को जोड़ने वाली 30 से 35 सड़कों को जोड़ने का कार्य किया गया। विधायक माहरा ने कार्यकर्ताओं से भी जनता के बीच जाकर उनकी समस्यायों से रूबरू होने तथा उन्हें अवगत कराने का आह्वान भी किया। बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष उमेश चंद्र भट्ट ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश आर्या, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, पंकज गुरूरानी, कुलदीप कुमार, हेमंत बिष्ट, विनय तिवारी, सोनू सिद्धकी, विजय तिवारी, राजेंद्र बिष्ट, अमन शेख, गोविंद राम, दिनेश बिष्ट, संदीप बंसल, प्रभु दयाल, कैलाश राम, इमरान, ईश्वर चंद्र आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
करन माहरा ने रानीखेत के लिए दिल खोल कर किया खर्चा, उपलब्धियों भरा अब तक का कार्यकाल, विकास कार्यों को 02 करोड़ के लगभग खर्च, कांग्रेसजनों की बैठक में गिनाई उपलब्धियां
— रानीखेत से गोपाल नाथ गोस्वामी —पर्यटन नगरी रानीखेत के विधायकों के कार्यकाल और योग्यता का यदि विश्लेषण और समीक्षा करें तो रानीखेत के विकास…