बागेश्वर। स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र कांडा में अब 50 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना के टीके लगाए जाने लगे हैं। कांडा तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के 50 वर्ष से अधिक आयु वाले जनमानस को कोरोना टीका लगाया जा रहा है। इसका दूसरे टीका 15 तारीख से लगना शुरू होगा। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा चिकित्सा प्रभारी डॉ. हरीश पोखरिया ने बताया कोरोना के टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और कोरोना टीका लगाकर कोरोना को भगाएं।
पंजीकरण करवाने के बाद विभाग द्वारा टीका लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। टीका लगने के बाद 30 मिनट तक विश्राम कराया जा रहा है। कई लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया, इनमें शेर सिंह नगरकोटी, किशन सिंह नगरकोटी, उमेद सिंह, जगदीश सिंह, बालम सिंह व श्याम सिंह नाम शामिल हैं। इन लोगों ने टीका लगाने के बाद बताया कि इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं हो रहा है।