हल्द्वानी। भटकते और बेघर घुम्मकड़ बेसहारा जरूरतमंद और गरीब मानसिक रोगियों को सरकारी शरणालय में आश्रय देने हेतु आज समाजसेवी कनक चंद ने अपनी संस्था के स्टाफ कर्मचारियों के साथ जिलाधिकारी सविन बंसल को ज्ञापन लिखा, जिसे उन्होंने डीएम कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी को सौंपा।
कनक चंद ने बताया की हल्द्वानी शहर में कई लोग मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं। अक्सर पुलिस विभाग, अस्पतालों और आम जनता द्वारा उनसे सम्पर्क कर इन मानसिक रोगियों को वृद्धआश्रम में आश्रय देने हेतु कहा जाता रहा है। जो कि अब बहुत ज्यादा हो गए हैं। जिनकी देखभाल वृद्धआश्रम में वृद्धजनों के बीच करना सम्भव नहीं होता है।
मानसिक संतुलन खोने के कारण ये विक्षिप्त लोग दूसरों के लिए परेशानी और खतरा भी उत्पन्न कर सकते हैं। कनक चंद द्वारा संचालित आनंद आश्रम वृद्धाश्रम में भी कई बार ऐसे केस आये परंतु उनको सामान्य वृद्धों के साथ पालना मुमकिन नहीं हो पाया। आज हल्द्वानी शहर में बहुत सारे मानसिक रोगी यहाँ वहां शहर और गावों में घूम रहे हैं। खाना,पानी, रहने की जगह, दवा और कपड़ों के अभाव में वे बदहवाश जिंदगी जी रहे हैं।
इसलिए जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है कि इन मानसिक रोगियों के लिए नैनीताल जिले में कही पर ऐसे लोगों के लिए आश्रय स्थल बनाया जाए और इन सभी विक्षिप्त लोगों को कुशल स्टाफ की निगरानी में आश्रय देकर इनको संरक्षण दिया जाए।