कलयुगी शिक्षक : पद प्रभारी प्रधानाचार्य और छात्राओं से अश्लील हरकतें, बाल कल्याण समिति से होते हुए प्रशासन तक पहुंची शिकायत, ​पढ़िये पूरी ख़बर…..

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के एक राजकीय इंटर कालेज में प्रभारी प्रधानाचार्य जैसे जिम्मेदार कुर्सी पर बैठे एक कलियुगी शिक्षक की अश्लील हरकतों से विद्यालय की…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के एक राजकीय इंटर कालेज में प्रभारी प्रधानाचार्य जैसे जिम्मेदार कुर्सी पर बैठे एक कलियुगी शिक्षक की अश्लील हरकतों से विद्यालय की कुछ छात्राएं आजिज आ चुकी हैं। हरकतों ये हैं कि वह विद्यालय में अध्ययनरत बड़ी कक्षाओं की छात्राओं को गलत तरीके से छूता है और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करता आ रहा है। इस बीच कोरोनोकाल में वह छात्राओं को अश्लील मैसेज करने पर तुला है। ऐसे आरोपों से भरा यह मामला अब प्रकाश में आया है। बात खुली, तो सितंबर मध्य में लिखित शिकायत हुई और मामला अब डीएम तथा एसएसपी दरबार तक पहुंच चुका है।
मामला जिले के भिकियासैंण क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज का है। शिकायतों में आरोप है कि यह प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर बैठा यह शिक्षक लंबे समय से ही विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को गलत तरीके से छूता है और अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा उन्हें अकेले में बुलाने या रात देर तक जबरन फोन करने जैसे गंभीर आरोप हैं। वर्तमान कोरोनाकाल में जब विद्यालय बंद हैं, तो प्रभारी प्रधानाचार्य मोबाइल पर आए दिन अश्लील मैसेज भेज रहा है। वह भी केवल वर्तमान छात्राओं को ही नहीं बल्कि पास आउट होकर जा चुकी छात्राओं को भी। ऐसी शिकायत है। इस शिक्षक की इन हरकतों से छात्राएं आजिज आ चुकी हैं। छात्राओं की संख्या आधे दर्जन के आसपास बताई गई है। हरकतें बढ़ने से परेशान छात्राओं ने हिम्मत कर इसकी शिकायत चाइल्ड हेल्प लाइन सब सेंटर सल्ट में की। अपने स्तर की कार्रवाई करने के बाद चाइल्ड हेल्प लाइन सब सेंटर सल्ट ने यह शिकायत बाल कल्याण समिति अल्मोड़ा को लिखित शिकायत भेज दी। बाल कल्याण समिति ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए उपलब्ध प्रमाणों के साथ जिलाधिकारी एवं एसएसपी अल्मोड़ा को शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए लिखा है।
इधर बाल कल्याण समिति की ओर से मामले पर जिलाधिकारी को दी गई लिखित शिकातयी पत्र में चाइल्ड हैल्प लाइन के सब सेंटर सल्ट के पत्र का हवाला देते हुए छात्राओं ने शिकायत से अवगत कराया है। जिसमें प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें अश्लील किस्म के मैसेज भेजने जैसे गंभीर आरोप है। चाइल्ड हैल्प लाइन ने संबंधित शिकायतों की फोन रिकार्डिंग व मैसेजों के स्क्रीन शॉट्स आदि सुरक्षित रख लिए हैं। जिला बाल कल्याण समिति ने मामले पर रेगुलर पुलिस व राजस्व पुलिस से जांच करवाकर आरोपी प्रभारी प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का अनुरोध किया है। मामला पूरी तरह साफ तो जांच के बाद ही हो सकेगा, लेकिन आरोप ऐसे ही हैं। अभिभावकों का कहना है कि यह शिक्षक राजनैतिक रसूक रखता है और अकसर दबंगई भी दिखाता है। इस कारण इसके खिलाफ कोई आवाज उठाने से हिचकिचाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *