सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
यहां कालू सयैद बाबा का उर्स मुबारक समारोह 25 मई, बुधवार से शुरू होगा, जबकि इसका समापन 29 मई की सुबह किया जायेगा। उर्स की तैयारी बैठक में तमाम महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
उल्लेखनीय है कि विगत दो वर्षों से करोना महामारी के चलते कौमी एकता का प्रतीक उर्स सांकेतिक रूप से ही मनाया जा रहा था। उर्स को लेकर मजार से जुड़े खादिम मुहम्मद, मोसिन खान द्वारा कालू सयैद मजार में एक बैठक रानीखेत के विभिन संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्तओं को लेकर की गई। बैठक खादिम मोसिन खान ने कहा कि कोविड महामारी का प्रभाव खत्म हो जाने के बाद अब रानीखेत में विगत वर्षों की तरह उर्स मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामूहिक रूप रानीख़ेत की तरफ से बाबा की मजार में 26 मई गुरुवार को चादर चढ़ाई जाएगी।
उर्स में इस बाहर से मशहूर कव्वालों की टीम आयेगी, कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। उर्स मेले को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए दुकानें, स्टॉल खोले जायेंगे। बैठक में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी ने अपने विचार रखे। इस दौरान मजार के मार्ग से यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। साथ ही आग्रह किया गया कि कोविड महामारी से बचाव हेतु दुकानदार स्वामी मास्क पहनें व दूसरों को भी प्रेरित करें।
बैठक में वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता अगस्त लाल साह, उमेश भट्ट, व्यापार मंडल महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, चिलियानोला नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना आर्या, कृपाल राम आर्या, टैक्सी यूनियन से विजय रावत, जगदीश जोशी, कुलदीप कुमार, कविद भण्डारी, हाजी अहमद, नईम खान, मो० वसीम कुरैशी, इज़ाज भाई, शौकत अली, रियाज खान, मो० अफजल, अय्युप खान, आरके खान, हिमांशु नैनवाल तथा मजार से जुड़े समस्त खादिम सेवादार मौजूद थे।