कालाढूंगी। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच में इजाफा करते हुए। अब प्रवासियों व लक्षण पाए जाने वालों लोगों की कोरोना जांच के लिए कालाढूंगी में भी डॉक्टरों की टीम द्वारा सेम्पल लिए जा रहे हैं। जिस कारण एक ओर लोगों जांच के भारी भरकम ख़र्चे से छुटकारा मिला वही क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलना के भय से भी छुटकारा मिल रहा है। क्षेत्र वासियों ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया है।
गुरुवार को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी अमित मिश्रा की देख रेख में हल्द्वानी सोबन सिंह जीना अस्पताल से आई डॉक्टर व लेब टेक्नीशियन टीम ने कालाढूंगी में 84 लोगों के कोरोना की जांच के लिए सैम्पल लिए।
सभी को घर पर रहने की हिदायत भी दी गई। इस दौरान प्रभारी अमित मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग भी हाई रिस्क शहरों से आ रहे हैं वे अपनी कोविड की जांच कराएं व अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा रखें। इस दौरान हल्द्वानी से आई टीम में डॉक्टर बसन्त लोहनी,दिगपाल दत्त,लेब टेक्नीशियन में रेनू वर्मा,उमेश असवाल व राजेन्द्र सिंह आदी चिकित्सा स्टाप व आशा कार्यकता मौजूद थीं।