NainitalUttarakhand
कालाढूंगी न्यूज : बैंड व टेंट व्यवसायियों ने मांगी छूट
कालाढूंगी। कालाढूंगी क्षेत्र के बैंड बाजा व टैंट व्यवसायियों ने भी उन्हें छूट दिए जाने की मांग को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि अब अनलॉक गाइडलाइन में अधिकांश कारोबारियों को छूट दे दी गयी है। लेकिन बैंडबाजा, टैंट व केटरिंग व्यवसायियों को कोई छूट न मिलने के कारण सभी का कारोबार चौपट हो गया है। सभी का काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज गाइडलाइन के अनुसार उन्हें भी कारोबार की छूट देने की मांग की है। इस मांग का प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने भी समर्थन किया है। इस दौरान मोहम्मद रज्जाक,नन्द लाल,नीरज तिवारी, रवि, दीपक, विपिन पाण्डेय आदि शामिल थे।