अब आप घर बैठे ही केवल 250 रूपये में कोरोना की जांच कर सकते हैं। कही किसी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल के चक्कर काटने और कई दिनों का रिपोर्ट के इंतजार की आवश्यकता नही है। पुणे के माय लैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने यह किट तैयार की है, जो अगले सप्ताह तक आनलाइन व चनिंदा मेडिकल स्टोरों में उपलब्ध हो जायेगी।
दरअसल, जिस तरह से पूरे देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं। इस तरह के किसी उपकरण की जरूरत लगातार महसूस की जा रही थी। पुणे के My Lab Discovery Solutions के डायरेक्टर सुजीत जैन ने न्यूज एजेंसी ANI को यह जानकारी देते हुए इस पर विस्तार से प्रकाश डाला है।
Big Breaking : उत्तराखंड सरकार ने आदेश में किया संशोधन, अब 21 मई को 12 बजे तक खुलेंगी यह दुकानें…..
उन्होंने बताया कि यह पहली Home testing kit है जिसे देश में इस्तेमाल के लिए Indian Council of Medical Research ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह के अंत तक यह दवा की 7 लाख दुकानों और उनके Online pharmacy partners के पास उपलब्ध होगी।
किट की कीमत 250 रुपए होगी, जिसमें टैक्स शामिल है। किट के साथ एक Manuel होगा जिसमें बताया जाएगा कि बिना किसी Health worker की मदद लिए आप कैसे खुद ही Corona की जांच कर सकते हैं।
चूंकि यह रेपिड Antigen test है, इसमें केवल Nasal swab की जरूरत होगी। टेस्ट में केवल 2 मिनट का समय लगेगा और 15 मिनट के भीतर आपको result पता चल जाएगा। Positive report उससे भी काफी पहले आ जाएगी। यदि रिपोर्ट 20 मिनट के बाद आती है तो यह अवैध माना जाएगा।
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
निश्चित रूप से कोरोना की यह जांच किट भारत जैसे देश के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। चूंकि आज की तारीख में भी यहां लोग कोरोना की जांच रिपोर्ट समय पर नही आने की शिकायत कर रहे हैं।
उत्तराखंड : यहां भारी बारिश से गिरी ईंट भट्टे की दीवार, दो मजदूरों की मौत
उत्तराखंड : चकरात में बादल फटा, एक की मौत, दो युवतियां लापता, बचाव दल मौके पर