Uttarakhand : पूर्व प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतार महीनों बाद ड्यूटी ज्वाइन करने आ पहुंचा सिरफिरा, पीछा करते आ पहुंची पुलिस, फिर खुला यह राज….

सीएनई रिपोर्टर देहरादून। यह फौजी एक लड़की के इश्क में ऐसा पागल हुआ कि उसे अपनी नौकरी भी रास नही आई। महीनों अपनी यूनिट से…


सीएनई रिपोर्टर

देहरादून। यह फौजी एक लड़की के इश्क में ऐसा पागल हुआ कि उसे अपनी नौकरी भी रास नही आई। महीनों अपनी यूनिट से गायब रहा और ड्यूटी ज्वाइन नही की।


फिर एक दिन उसकी प्रेमिका की कहीं और शादी हो गई। जब उसे यह पता चला तो इस सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका के पति के घर में घुसकार उसका कत्ल कर दिया। फिर सीधे अपनी यूनिट में जाकर आराम से ड्यूटी ज्वाइन कर ली। बावजूद इसके वह कानून के शिकंजे से बच नही सका।

यह बहुचर्चित मामला है क्लेमेंट टाउन आर्मी एरिया का। जहां गत दिवस तेलंगाना से पुलिस पहुंची और आर्मी अफसरों से संपर्क करने के बाद हत्यारोपी जवान गुडला श्रीनिवास रेड्डी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

बीबी-बच्चों के सामने विधायक के फोन पर अश्लीलता का नंगा नाच, महिला की हरकत से हुए शर्मसार! पढ़िये पूरी ख़बर….

आइये, पूरा मामला बताते हैं। गत दिवस बुधवार के रोज थाना मलकाज गिरी से तेलंगाना पुलिस की टीम थाना क्लेमेंट टाउन आई। जहां उसने सूचित किया कि उनके थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 287 / 2021 धारा 302 भा दवि में वांछित अभियुक्त गुडला श्रीनिवास रेड्डी पुत्र मोहनराव निवासी विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश उम्र 30 वर्ष वांछित अभियुक्त है। जो वर्तमान में भारतीय थल सेना में कार्यरत है। जिसकी पोस्टिंग क्लेमेंट टाउन आर्मी एरिया में है।

उत्तराखंड : पुलिस टीम पर टूट पड़ी उपद्रवियों की भीड़, अतिक्रमण हटाने आये पुलिस बल व तहसील प्रशासन पर भारी पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल, भारी फोर्स तैनात

अपनी यूनिट से 8—9 माह से चल रहा था फरार
सूचना पर तेलंगाना पुलिस की सहायता हेतु थाना क्लेमेंट टाउन से थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन मय फोर्स के क्लिमेंट टाउन आर्मी एरिया स्थित 14 इन्फेंट्री डिविजन सिगनल रेजीमेंट में पहुंचे। जहां सेना के अधिकारियों को मुकदमे की जानकारी दी और जरूरी दस्तावेज भी पेश किये। जिसके बाद वांछित अभियुक्त गुडला श्रीनिवास रेड्डी को तेलंगाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। इस मौके पर यह राज भी खुल गया कि आरोपी विगत 8—9 माह से यूनिट से फरार चलने के बाद अचानक पहुंच गया है।

यह थी सिरफिरे की प्रेम कहानी
हत्यारोपी गुडला श्रीनिवास रेड्डी मूल रूप से आंध्र प्रदेश विशाखापत्तनम मांडा लपीलेम का रहने वाला है। वहां वह एक लड़की से मोहब्बत करता था। बताया जा रहा है​ कि कुछ समय पूर्व उसकी प्रेमिका की शादी विजय कुमार पुत्र शंकर राव निवासी पीवीएन कॉलोनी मलकाजगीरी, हैदराबाद, तेलंगाना से हो गई थी।​ जिसके बाद से वह काफी गुस्से में था और अपनी पूर्व प्रेमिका के पति से रंजिश रखने लगा।

Uttarakhand : पुलिस के हत्थे चढ़ा Ib का फर्जी JCO, विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

ऐसे दिया हत्याकांड को अंजाम और दोबारा पहुंचा सैन्य यूनिट
गुडला श्रीनिवास रेड्डी ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति विजय कुमार को 8 मई, 2021 को उसके घर पर जाकर ठिकाने लगा दिया। बताया जा रहा है कि उसने पाटल से वार कर विजय कुमार की हत्या कर दी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। 24 मई को गुडला श्रीनिवास रेड्डी चुपचाप अपनी आर्मी यूनिट क्लेमेंट टाउन वापस आ गया था। इस बीच आर्मी अफसर भी उस की हरकतों से उस पर संदेह कर रहे थे, लेकिन जब पुलिस पहुंच गई तो सारा मामला साफ हो गया। हत्यारोपी अब सेना से बर्खास्त होने के साथ ही सलाखों के पीछे पहुंच जायेगा।

Corona update : आज 6306 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 2146 नए संक्रमित

कोरोना से जंग : नाक में डाले जायेंगे सिर्फ 04 बूंद जिंदगी के, नेजल वैक्सीन और स्प्रे पर काम शुरू, पढ़िये पूरी ख़बर…

Uttarakhand : पूर्व प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतार महीनों बाद ड्यूटी ज्वाइन करने आ पहुंचा सिरफिरा, पीछा करते आ पहुंची पुलिस, फिर खुला यह राज….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *