रुद्रपुर ब्रेकिंग : रोडवेज की जमीन पर मकान बनाने वाले चालक और परिचालक की नौकरी गई
रुद्रपुर। उत्तराखंड परिवहन निगम रुद्रपर की जमीन पर मकान बनाकर रहे एक चालक और एक परिचालक को नौकरी से बर्खाश्त कर दिया गया है। उनके मकान बस स्टैंडढ के विस्तारीकरण में बाधा बन रहे थे और वे अरसे से इसे खाली नहीं कर रहे थे। अदालत में भी परिवहन निगम इस केस को जीत गया था। इसके बावजूद सरकारी जमीन से कब्जा न छोड़ने के कारण अंतत: दोनों को नोकरी से बर्खाश्त कर दिया गया है। रोडवेज के आरएम यशपाल सिंह ने उनके बर्खाश्ती की पुष्टि की है।
मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों के बर्खाश्ती का पत्र भी दे दिया गया है। दरअसल रुद्रपुर बस स्टैंड की खाली पड़ी जमीन के विभाग के कुछ लोगों ने मकान खड़े कर दिए थे। अब जब बस स्टैंड के विस्तारीकरण की योजना बनी तो यही मकान योजना के रास्ते की बाधा बन गए। इस पर जब इन लोगों को जमीन खाली करने के नोटिस भेजे गए तो वे लेाग कोट्र चले गए। विभागीय सूत्रों के अनुसार अदालत का फैसला भी रोडवेज प्रबंधन के पक्ष में गया और अब इन लोगों के सामने जमीन खाली करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। ऐसे में उन्होंने जब जमीन खाली नहीं की तो रोडवेज के रीजनल मैनेजर ने परिचालक रूप सिंह और चालक दारा सिंह को बर्खाश्त कर दिया।