जियो का खास ऑफर, इन यूजर्स को फ्री मिलेगी ये सर्विस – पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक और ऑफर का ऐलान कर किया है। इससे पहले कंपनी ने Jio Independence offer…




नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक और ऑफर का ऐलान कर किया है। इससे पहले कंपनी ने Jio Independence offer पेश किया था। इस प्लान के तहत यूजर्स को 2999 रुपये के एनुअल रिचार्ज पर 100 परसेंट वैल्यू बैक ऑफर मिल रहा है। कंपनी ने नया ऑफर Jio Fiber यूजर्स के लिए पेश किया है।

Jio Fiber Independence offer में यूजर्स को 15 दिनों का फ्री बेनिफिट मिल रहा है। यानी आप फ्री में जियो फाइबर की सर्विसेस यूज कर पाएंगे। यह प्लान नए कस्टमर्स के लिए है। आइए जानते हैं जियो के इस प्लान की खास बातें और इसमें क्या है खास।

क्या है Jio का नया ऑफर?
 
जियो ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर ‘हर घर तिरंगा, हर घर जियो फाइबर’ ऑफर पेश किया है। यह ऑफर उन सभी नए Jio Fiber यूजर्स के लिए… , जिन्होंने कंपनी का पोस्टपेड एंटरटेनमेंट बोनान्जा प्लान 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच खरीदा है। कस्टमर्स को इस ऑफर के तहत चुने हुए प्लान का बेनिफिट 15 दिनों के लिए फ्री मिलेगा। ध्यान रहे कि ऑफर का फायदा उन्हें ही मिलेगा, जिनका कनेक्शन एक्टिवेशन 19 अगस्त 2022 तक पूरा हो जाएगा।

जियो का यह ऑफर Jio Fiber पोस्टपेड एंटरटेनमेंट बोनान्जा प्लान्स के लिए है। इस लिस्ट में कंपनी के चार प्लान- 499 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये और 899 रुपये को रिचार्ज आते हैं। कस्टमर्स 6 महीने और 12 महीने दोनों तरह के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यूजर्स को इन प्लान्स में क्या मिलेगा है? 

499 रुपये वाला प्लान
499 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसमें यूजर्स को Universal +, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, Jio Lionsgate Play, Jio Cinema, ShemarooMe, JioSaavn का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 

599 रुपये वाला प्लान
599 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30 Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है। इस प्लान में कस्टमर्स को Hotstar, Sony LIV, Zee5, Voot Select, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, Universal +, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, Jio Cinema, ShemarooMe, Jio Saavn का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

799 रुपये वाला प्लान
799 रुपये के प्लान में आपको 100Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है। यह प्लान Universal +, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, Jio Cinema, ShemarooMe, Jio Saavn का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

899 रुपये वाला प्लान
899 रुपये के प्लान में भी 100Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है। इन दोनों प्लान में सिर्फ OTT सब्सक्रिप्शन का अंतर है। 899 रुपये में कंज्यूमर्स को 599 रुपये के प्लान में शामिल सभी OTT का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

IAS Interview Questions : दिमाग चकरा जायेगा ऐसे सवालों पर !


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *