कलसिया नाले में पहुंची जेसीबी, शुरू हुआ साफ—सफाई व चैनेलाइजेशन का काम

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। डीएम के निर्देश पर सिंचाई विभाग द्वारा काठगोदाम कलसिया नाले में जेसीबी द्वारा चैनेलाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। गत वर्ष की भारी बरसात के डरावने अनुाव रहे हैं। जिसे देखते हुए डीएम ने मानसून से पहले ही तमाम नालों व नहरों की सफाई के आदेश दिए हैं।
ज्ञात रहे कि साल 2023 में कलसिया नाले की वजह से काफी आपदा आई थी।जिस कारण प्रशासन अभी से मुस्तैद है। बरसात के दौरान किसी प्रकार की क्षति न हो इसको देखते हुए इस वर्ष मानसून से पूर्व ही जिलाधिकारी द्वारा सिंचाई विभाग को नहरो व नालों की सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पिछली बार आए कलसिया नाले में बड़े-बड़े बोल्डर व फ्लड हटाने के लिए चैनेलाइजेशन का कार्य करने के निर्देश दिए गए थे। जिसे सिंचाई विभाग ने गुरुवार से प्रारंभ कर दिया है। उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जल्द से जल्द चैनेलाइजेशन के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि 15 जून से हल्द्वानी में प्री मानसून बारिश शुरू हो जाती है। ऐसे में नाले साफ नहीं हुए तो हल्द्वानी में फिर पानी भर सकता है। इन नालों में भारी मात्रा में गाद भरी हुई है। कलसिया नाला काठगोदाम की तीन बस्तियों से होकर गुजरता है। इनमें बद्रीपुरा, नई बस्ती और देवलढूंगा शामिल हैं। यह तीनों बस्तियां कलसिया नाले के दोनों तरफ बसी हुई हैं। इन बस्तियों में करीब 700 घर हैं। अगस्त 2023 में काफी नुकसान पहुंचा था।
उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि नाले की साफ—सफाई व चैनेलाइजेशन का काम शुरू करवा दिया गया है। विगत वर्ष आई अपका की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जायेगी।