अल्मोड़ा। समाजवादी पार्टी के नेता एवं जनसरोकारों से ताल्लुक रखने वाले कार्यकर्ता जसवंत सिंह अधिकारी का निधन हो गया। स्व0 अधिकारी ने गत दिवस निकटवर्ती ढौरा गांव में चखुड़िया स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे
इधर जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने जसवंत सिंह अधिकारी ने निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है तथा भगवान से प्रार्थना की है कि उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। श्री कुंजवाल ने शोक संवेदना में कहा कि जसवन्त सिंह अधिकारी वर्ष 1982 तक कांंग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे। साथ ही सामाजिक व्यक्ति के रुप में काम करते रहे। श्री कुुंजवाल ने बताया कि स्व. अधिकारी ने वर्ष 1982 में लमगड़ा ब्लाक से प्रमुख पद हेतु कांंग्रेस पार्टी से दावेदारी की। पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। उसी बार स्व- अधिकारी ने प्रमुख पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ा। श्री कुंजवाल ने बताया कि स्व. अधिकारी का जीवन कठिन रहा। पुराने संस्मरणों का जिक्र करते हुए श्री कुंजवाल ने बताया कि स्व0 अधिकारी प्रधानाचार्य पद से रिटायर्ड होकर समाजवादी पार्टी में सम्मिलित हुए तथा वर्ष 2017 में बारामण्डल से विधायक चुनाव भी लड़े।
For Almora Latest News Join our group, Click Now –