भूपेंदर सिंह
टनकपुर। दिल्ली से टनकपुर जा रही जनशताब्दी ट्रेन टनकपुर पहुचने से पहले ही ऐसी अनियंत्रित हुई कि वह विपरीत दिशा की तरफ वापस दौड़ पड़ी। यह देख बाहर से ट्रेन देख रहे लोगों और सवारियों में हड़कंप मच गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी के कोचेज के बीच का प्रेशर पाइप लीक होने से गाड़ी के ब्रेक्स ने काम करना बंद कर दिया था, जिस वजह से गाड़ी बनबसा की तरफ ढलान होने के वजह वापस विपरीत दिशा में दौड़ने लगी। इस बीच अनियंत्रित रेल गाड़ी की चपेट में आने से दो गौवंशीय पशुओं की मौत हो गई, परन्तु अनियंत्रित रेल पटरियों पर तेज गति से लगतार विपरीत दिशा में दौड़ती रही।
देखें वीडियो…
आखिरकार खटीमा पहुंचने से पहले गोसिकुवां क्षेत्र के पास नियंत्रित कर लिया गया गया है ।ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित है एवं बसों से अपने गंतव्य स्थल को रवाना हो गए हैं। रेलवे द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।