बागेश्वरः शिविर में नहीं आए जल निगम के अधिकारी, वेतन रोकने के निर्देश

👉 दूरस्थ खाती गांव में लगे बहुद्देश्यीय शिविर में 56 शिकायतें दर्ज 👉 शिकायतों के निस्तारण में उदासीनता बर्दाश्त नहीं होगीः विधायक सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः…

शिविर में नहीं आए जल निगम के अधिकारी, वेतन रोकने के निर्देश



👉 दूरस्थ खाती गांव में लगे बहुद्देश्यीय शिविर में 56 शिकायतें दर्ज
👉 शिकायतों के निस्तारण में उदासीनता बर्दाश्त नहीं होगीः विधायक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले के सुदूरवर्ती खातीगांव में आयोजित बहुउदेशीय शिविर में कुल 56 शिकायतें दर्ज हुई। विधायक सुरेश गढ़िया ने अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। जल निगम के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी शिविर में हाजिर नहीं हुए। इस पर विधायक ने स्पष्टीकरण लेने और वेतन रोकने के निर्देश एडीएम को दिए।

विधायक ने कहा कि शिविर में आई समस्याओं और शिकायतों का संबंधित विभागीय अधिकारी गुणवत्ता और समय से निस्तारण करेंगे। लापरवाही और उदासीनता कतई भी बर्दाश्त नहीं होगी। क्षेत्रीय अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र में जाएंगे। ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें। कांडा-खाती गांव सड़क मार्ग का डामरीकरण और दूर संचार टावर स्थापित होगा। सुदूरवर्ती गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना स्वास्थ्य विभाग की अहम जिम्मेदारी है, लेकिन अमूमन देखा गया की चिकित्सक नदारद रहते हैं। जिस कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाता है। विधायक ने गांव में डाक्टर, सीएचओ, एएनएम की कमी को दूर करने के लिए सीडीओ, एडीएम, सीएमओ की मौजूदगी में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने रखी समस्याएं

शिविर में राजेंद्र सिंह ने कांडा-रावतसेरा मोटर मार्ग के किमी 17 में बरसात से क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार निर्माण करने, गोकुल सिंह रावत ने चकरीगांव में क्षतिग्रस्त पेयजल योजना बनाने, गांव में सुरक्षा दीवार, सिंचाई नहर, सूरज कुमार ने क्षतिग्रस्त तीन बिजली के पोल, भंडारी गांव में क्षतिग्रस्त बिजली के पोल व ट्रांसफर बदलने, अनिल रौतेला नरगोली गांव औऱ सतीश चंद्र उप्रेती ने खांखा गांव में जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए खेतों में घेरबाड़ कराने की मांग रखी।
शिविर में उपस्थिति

अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, हीरा सिंह कर्मयाल, नरेश सिंह, खुशाल सिंह, मुकेश पाठक, निर्मल तिवारी, लाल सिंह कोरंगा, आनंद धपोला, प्रशांत नागरकोटी, शेखर रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, एसीएमओ डा. हरीश पोखरिया आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *