सितारगंज। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल सितारगंज को शहर के समस्त को-एजुकेशनल स्कूलों में शहर का नम्बर वन स्कूल का स्थान दिया है। ईडब्लू एजूकेशन वर्ल्ड के सर्वे में इण्डिया स्कूल रेंकिग्स 2020-21 के लिए सितारगंज में जयपुरिया स्कूल को प्रथम स्थान दिया गया है। प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने इस पुरुषकार को विधालय के अध्यापकों व बच्चों की मेहनत को समर्पित बताया उन्होने कहा कि शिक्षक की अटूट मेहनत व बच्चों की लगनशीलता व अनुभवी मैनेजमेंट से ही यह सब सम्भव है हम बच्चों को पढा़ई के साथ साथ हर क्षेत्र में चहुँमुखी विकास करने का प्रयास कर रहे हैं जयपुरिया परिवार बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में ऊँचाईयों तक ले जाने में हर सम्भव तत्पर रहेगा।
सितारगंज न्यूज : जयपुरिया स्कूल को मिला क्षेत्र में प्रथम स्थान
RELATED ARTICLES