जौलीग्रांट। वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एक सियार को रेस्क्यू किया है। यहां से पहले भी तीन सियार और एक भेड़िया पकड़ा जा चुका है। दरअसर एयरपोर्ट प्रबंधन रात के समय हवाई पट्टी व इसके इर्द गिर्द जंगली जानवरों की चहल कदमी से परेशान है।
इससे पहले भी वन विभाग ने यहां पिंजरे लगाए थे। और उनमें तीन सियार और एक भेड़िया जा फंसा था। कुछ दिन की शांति के बाद पिछले दिनों से फिर हवाई पट्टी पर जंगली जानवरों की आवाजाही शुरू हो गई थी। आज के रेक्यू में टीम प्रभारी रवि जोशी और थानो रेंज के वन दरोगा देवेंद्र रावत शामिल थे। सियार को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।